सहरसा में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और स्कूल मैजिक की टक्कर में 10 घायल, 6 बच्चे शामिल
खबर बिहार के सहरसा से है, जहां सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत Top-2 मधेपुरा मुख्य मार्ग से निकली बाईपास सड़क पर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना भेरधरी वार्ड संख्या-25 स्थित नारायणन अस्पताल के सामने हुई, जहां स्कूली बच्चों से भरी एक मैजिक वाहन और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 स्कूली बच्चे और 4 युवा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो वाहन मधेपुरा जिले के “नशा मुक्त” अभियान से जुड़ी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक वाहन पलट गया और दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा।
घायल बच्चों में एन.एस. पब्लिक स्कूल के छात्र शामिल हैं। घायलों में एक बच्चे की पहचान आरुष (9 वर्ष), पिता मोनू ठाकुर के रूप में की गई है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं स्कॉर्पियो सवार चालक समेत चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नारायणन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का आरोप है कि बाईपास सड़क का निर्माण अधूरा है, जिससे यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कॉर्पियो चालक मोबाइल से रील बना रहा था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
