भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्दौरी गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां मामूली विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि सगे भाई ने ही अपने ही भाई के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना बीती रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है।
घायल युवक की पहचान जितेंद्र कुमार शाह के रूप में हुई है, जिन्हें परिजनों और ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मायागंज में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार जितेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
पीड़ित जितेंद्र कुमार शाह ने बताया कि वह अपने घर में पत्नी के साथ रहते हैं। उनका आरोप है कि उनके दोनों बड़े भाई सुनील शाह और रंजीत शाह ने उनकी मां के साथ मिलकर पैतृक संपत्ति को बेच दिया है। जमीन जिन लोगों को बेची गई है, उन्होंने अब तक न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई है और न ही पूरी राशि का भुगतान किया है। इस कारण जमीन खरीदने वाले लोग आए दिन उन्हें धमकाते रहते हैं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे।
जितेंद्र ने आगे बताया कि उनके घर से बहने वाला पानी बड़े भाई के घर की ओर जाने को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। बीती रात भी इसी बात को लेकर हल्की कहासुनी हुई थी, जिसे उस समय शांत करा दिया गया था। लेकिन आरोप है कि कुछ समय बाद उनके दोनों बड़े भाई सुनील और रंजीत ने भाड़े पर अपने कुछ दोस्तों को बुलाया और देर रात करीब तीन बजे जबरन घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया।
पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान एक भाई ने उनके मुंह में पिस्टल डालकर जान से मारने की धमकी दी और बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें बचाया।
फिलहाल घायल जितेंद्र कुमार शाह ने पूरे मामले को लेकर सुलतानगंज थाना में लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
