आगरा से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पढ़ी-लिखी चार्टेड अकाउंटेंट युवती की जिंदगी शादी के बाद पूरी तरह टूटकर बिखर गई। आरोप है कि शादी के नाम पर उसके साथ ऐसा धोखा किया गया, जिसने न सिर्फ उसके भरोसे को तोड़ा बल्कि उसे अमानवीय यातनाओं से भी गुजरना पड़ा।

पीड़िता शाहगंज इलाके की रहने वाली है और गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में चार्टेड अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। युवती का आरोप है कि 10 मई 2024 को उसकी शादी गुरुग्राम में रहने वाले इंजीनियर सचिन से कराई गई। शादी के बाद पहली ही रात उसे पता चल गया कि उसका पति शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है। जब उसने इस बारे में सवाल उठाया तो सास ने यह कहकर उसे चुप करा दिया कि बेटे का इलाज चल रहा है और वह जल्द ठीक हो जाएगा।

समय बीतता गया, लेकिन पांच महीने बाद भी पति की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी दौरान युवती को यह जानकारी मिली कि पति, सास-ससुर और जेठ पहले से ही इस सच्चाई से वाकिफ थे और जानबूझकर उससे यह बात छिपाई गई। आरोप है कि इसके बाद ससुरालवालों ने बच्चे पैदा करने के नाम पर उस पर जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि 11 नवंबर को पति के अमेरिका जाने के बाद 23 नवंबर की रात जेठ जबरन उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ गलत हरकतें कीं। शोर मचाने पर वह धमकी देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद सास ने भी उसे चुप रहने के लिए दबाव बनाया।

25 नवंबर को पति के लौटने पर जब युवती ने पूरी सच्चाई बताई तो उल्टा उसे ही धमकाया गया। 29 नवंबर को पति, सास-ससुर और जेठ ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। यहां तक कि रिश्तेदारों के सामने भी उसके साथ बेरहमी की गई।

आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। शाहगंज थाने में पति और ससुरालवालों के खिलाफ धोखाधड़ी, उत्पीड़न और दुष्कर्म के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *