महंगाई ने आज कल आम लोगों को परेशान कर रखा है. अब सरसों के तेल (Mustard Oil Price) की दाम आसमान छू रही हैं. आपको बता दे की सरसों के तेल की दाम कुछ ही दिनों में तेजी से बढ़ रही हैं. देश के कई राज्यों में सरसों के तेल की दाम 200 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई हैं. बीते एक साल की बात करें तो सरसों के तेल की दाम में 70 से 80 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
जानकारी के लिए बता दे की देश की राजधानी दिल्ली में 1 दिसंबर 2020 को सरसों के तेल की दाम 136 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं 1 दिसंबर 2021 को दिल्ली में सरसों का तेल 203 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. दामों में 70 से 80 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. दामों में पिछले एक साल में 67 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं.
जानिए क्यों बढ़ रहे हैं दाम
बताते चले की देश में खाद्य तेलों का ज्यादातर हिस्सा आयात किया जाता है. केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों की दाम में कमी लाने के लिए बेसिक ड्यूटी घटा दी थी. इसमें कच्चे पाम ऑयल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल आदि शामिल थे.