बेगूसराय जिला जहाँ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा बाजार में 15 दिन पूर्व स्कूल में दो बच्चों के चापाकल पर पानी पीने को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष के लोगों ने मुखिया और सरपंच के नेतृत्व में दर्जनों लोगों के दुकान पर हमला कर दिया और दुकानदार समेत कई लोगों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में जमकर रोड़ेबाजी भी की गई ।

ये भी पढ़े – विधायक की कार से नवजात  की दर्दनाक मौत ; तीन महिलाएं भी जख्मी ..

पूरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा बाजार की है। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम पूर्व के बच्चों के विवाद को लेकर एक पक्ष के दर्जनों लोग लाठी-डंडे और हथियार से लैस होकर दुकान पर पहुंच गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान कपड़ा दूकान दार विकास कुमार सहित 5 लोगों को चोटें आई हैं। सड़कों पर रोड़ेबाजी के बाद ईट पड़ा हुआ है वही सीसीटीवी फुटेज में भी दर्जनों की संख्या में लोग आते और भागते दिख रहे हैं जो लाठी-डंडे और हथियार से लैस हैं।

दो पक्षों के इस विवाद के बाद एक पक्ष के द्वारा मुखिया और सरपंच पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। घटना की सूचना पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार समेत जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे । 5 घंटे के बाद मामले को शांत कराया गया। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है फिलहाल पुलिस घायलों के फर्द बयान के आधार पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन डीएम और एसपी के द्वारा एक पक्ष को दिया गया जिसके बाद मामला शांत हुआ है। फिलहाल रजौड़ा गांव में कई थानों की पुलिस के साथ साथ अलग से पुलिस बल की तैनाती की गई है।

वही मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय बिहार में अपने ही सरकार पर जमकर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिला प्रशासन से पुछा कि बेगूसराय के रजौड़ा में हिन्दू सुरक्षित नहीं रहा तो वो कहां जाएं। कश्मीर फाइल्स देखने के बाद रात भर सो नहीं सका अब बिहार के बेगुसराय के रजौड़ा के हिन्दू कहां जाएगा।

ये भी पढ़े – 650 साल पहले समुद्र के बीच खो गया था यह शहर , वैज्ञानिकों के लिए बना मिस्ट्री ..

पाकिस्तान में हिंदू को मारा गया काटा गया धर्म परिवर्तन कराया गया बंग्लादेश में मंदिर तोड़ा गया। बेगूसराय में हिंदू पर बच्चों के विवाद में एक जुट होकर हथियार और तलवार से हमला किया गया है। प्रशासन मामले में लीपापोती की तो वह कोई भी कदम उठाने को मजबूर होंगे। कल शाम बच्चों के पूर्व के विवाद में एक समुदाय के सैकड़ों लोगों ने रजौड़ा बाजार में दूकान दार समेत कई लोगों की पिटाई की। गिरिराज सिंह अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। रजौड़ा गांव में ग्रामीणों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *