कहते हैं प्यार की कोई भाषा नहीं होती है न ही बोली होती है. ऐसे में बिहार के मुंगेर के छोरे की शादी की चर्चा इन दिनों चर्चा में हैं. क्योंकि बिहार के इस दुल्हे ने विदेशी दुल्हनियां से शादी की है. बता दें कि मुंगेर के रहने वाले रणवीर कुामर ने फ्रांस की रहने वाली शर्लिन के साथ शादी की है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो ये प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन वीक में शादी करना चाहते ते लेकिन फ्रांस से आने के बाद फ्रांस में 7 दिन क्वारेंटाइन रहना पड़ा. उसके बाद जब मुंगेर पहुंचे तो रजिस्टार ऑफिस में शुक्रवार को परिजन के सामने शादी की.

आइए अब एक नजर डाल लेते हैं दुल्हा दुल्हन के बारे में तो दूल्हा रणवीर कुमार ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौला मस्जिद गली का रहने वाले हैं. बता दें कि वे चेन्नई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद फ्रांस चला गया था. साल 2015 में फ्रांस में पढ़ाई के दौरान वहां की शार्लिन से प्यार हो गया. बता दें कि शर्लिन भी रणवीर के के पास ही ग्राफिक्स कॉलेज में ग्राफिक्स डिजाइनर की पढ़ाई कर रही थी. बता दें कि दोनों का कैंपस भी पास था. यहीं से इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा और अब पूरी जिंदगी एक साथ रहने के लिए शादी हो गई.

बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान भारत आना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये दोनों भारत नहीं आ पाए. इन दोनों के शादी के लिए दो साल का लंबा इंतजार किया. बता दें कि शार्लिन ने पहले अपने परिवार को भारत आने के लिए मनाया. उसके बाद दोनों परिवारों के बीच में सहमति बनी और वे भारत आ गए. बता दें कि फ्रांस से शर्लिन का पूरा परिवार 10 फरवरी को भारत पहुंचा उसके बाद 18 फरवरी को शादी की तारीख तय हुई.
निबंधन पदाधिकारी सत्य नारायण चौधरी के सामने दोनों की शादी संपन्न हुई. इसके बाद रजिस्टार उमेश चंद्र चौधरी ने पूरा डॉक्यूमेंट्स देखने के बाद इस शादी पर अपनी मुहर लगा दी. इस दौरान दूल्हा रणवीर कुमार के कई दोस्त भी मौजूद रहे. वहीं, कोर्ट परिसर में विदेशी दुल्हन को देखने के लिए भीड़ भी लग गई. बता दें कोर्ट में शादी होने के बाद अब यह कहा जा हा है कि हिंदू रिति रिवाज के साथ शादी होनी है. इसके बाद दुल्हे ने बताया है कि रिंग सेरेमनी के बाद शादी की शुरुआत होगी उसके बाद धूम-धाम से शादी होगी.
