तीन महीने पहले अपनी पार्टी में टूट से आहत बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी बुधवार को हुए राजनीतिक उलटफेर के बाद राजद को बधाई दी है। राजद को शुभकामना देते हुए उन्‍होंने भाजपा पर फिर जोरदार हमला बोला है। साथ ही उन्‍होंने बिहार सरकार के भविष्‍य को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्‍होंने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। बयान जारी कर पूर्व मंत्री ने एआएमआइएम के चार विधायकों के शामिल होने के बाद राजद के बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनने पर खुशी जताई है। इसके लिए पार्टी नेता तेजस्‍वी यादव बधाई दी है। लगे हाथ उन्‍होंने यह भी कहा है कि वैसे यह एआइएमआइएम और राजद का आपसी मामला है ।

वीआइपी के सारे विधायकों को तोड़ने को लेकर सहनी ने कहा कि भाजपा की नीति ही जनादेश का अपमान करने की रही है। बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में राजद के सबसे ज्‍यादा प्रत्‍याशी को विजयी बनाकर सबसे बड़ा दल बनाया था। लेकिन भाजपा ने हमारी पार्टी के विधायकों को तोड़ दिया। सबसे बड़ी पार्टी बनने का सपना देख रही थी। लेकिन वह जल्‍द चूर-चूर हो गया। भाजपा को जनादेश का सम्‍मान करना चाहिए और इसका महत्‍व समझना चाहिए

भाजपा-जदयू के बीच बढ़ रहा गतिरोध

पूर्व मंत्री ने यह भी कहा है कि राजद जिस तरह से राज्‍य की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और भाजपा-जदयू के बीच गतिरोध है, उससे यह संभावना बलवती है कि बिहार में यह सरकार ज्‍यादा दिनों तक नहीं चलने वाली। विधानसभा में सत्र के दौरान जदयू विधायकों की अनुपस्थिति ने यह संकेत भी दे दिया है। भाजपा को अब अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए। लोकतंत्र में तानाशाही का कोई स्‍थान नहीं है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *