सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा ।
फिर एक जोरदार टक्कर और एक की मौत। ताजा मामला सतघरा टूटा पुल के पास का है।
सतघरा टूटा पुल के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे इलाज के लिए ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया परंतु इसकी स्थिति नाजुक होने लगी तो उसे कोलकाता रेफर कर दिया परंतु कोलकाता जाने के दौरान बॉसी में ही इसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान सतघरा भैरोपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के विजय मंडल का पुत्र रंजीत मंडल के रूप में हुई है। यह घटना तकरीबन 04 से 05 बजे शाम की है।