भागलपुर सबौर स्थित आनंद पब्लिक स्कूल में मगंलवार को मदर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम स्कूल की सचिव अनीता प्रकाश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रखा गया था।

निदेशक आर. प्रकाश, सचिव अनीता प्रकाश एवं प्राचार्य नवज्योति रंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी एवं स्लो साइकिल रेस का भी आयोजन किया गया।

इसके पूर्व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का उदघाटन मयूर आनंद और मनीषा ने किया। कार्यक्रम में बच्चों ने माँ को समर्पित अनेकों नृत्य, लघु नाटक और गीत पेश किए। जबकि अभिभावकों में से पाँच माओं ने भी अपनी प्रस्तुति देकर शमा बाँध दिया।

इस दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने विज्ञान पर आधारित और माँ पर आधारित अनेकों मॉडलों प्रस्तुत किया। स्लो साइकिल रेस में प्रिंस राज प्रथम, आनंद कुमार द्वितीय और हिमांशु कुमार तृतीय स्थानपर रहे।

वहीं अध्यक्षीय भाषण में आर प्रकाश ने मदर्स डे की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य नव ज्योति रंजन वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माता पिता और गुरु के प्रति संवेदनशील होने की बात कही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मियों ने महती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *