पीएम किसान सम्मान निधि के 12 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अप्रैल-जुलाई 2022 या 11वीं किस्त का इंतजार हैं। सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया है। ईकेवाईसी पूरी करने के लिए पहले 31 मार्च 2022 आखिरी तिथि थी, जिसे बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दिया गया है, लेकिन चिंता की बात यह है कि फिलहाल ई-केवाईसी का ऑप्शन पीएम किसान पोर्टल पर नहीं दिख रहा और इसे कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में सवाल यह है कि जिन किसानों का अबतक ई-केवाईसी नहीं हुई है, क्या उन्हें इस महीने आने आने वाली किस्त मिलेगी?

बता दें पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हुई तो आधार सेवा केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। हालांकि इसे बेहद आसानी से घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कर पूरा किया जा सकता था। फिलहाल अभी यह सुविधा बंद है। बहुत हद तक संभव है कि पिछली बार की तरह इस बार भी बिना ई-केवाईसी के 11वीं किस्त किसानों के खातों में भेज दी जाए। 

इस योजना के तहत हर वित्त वर्ष में मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में देती है। इसके तहत हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। यानी होली से पहले इस वित्त वर्ष की पहली और योजना शुरू के बाद से 11वीं किस्त आने की उम्मीद नहीं है। बता दें पीएमम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था।

पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

 यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *