निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की 11 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार और सहायक अभियंता अनिल कुमार जायसवाल को बिहार शिक्षा परियोजना भवन से एक-एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गयी है। शुक्रवार को दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि शिक्षा भवन परिसर की पार्किंग में लगे वाहन में दोनों अभियंता परिवादी से रिश्वत की राशि ले रहे थे। उसी समय निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा।
टीम का नेतृत्व कर रहे निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि परिवादी राजेश कुमार ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में भवन व छात्रावास की मरम्मत के बिल भुगतान के लिए एक-एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप अभियंताओं पर था।