भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली मोनालिसा आए दिन सुर्खियों में रहती है. कभी उनकी हॉट फोटो वायरल होती है, तो कभी वीडियो फैंस का दिल चुरा लेते हैं. वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. दरअसल, मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे देख फैंस मोनालिसा के तारीफों के पूल बांध रहे हैं.
इन फोटोज में मोनालिसा हमेशा की तरह बेहद खुबसूरत नजर आ रही हैं. हालांकि मोनालिसा की ये फोटोज थ्रो-बैक फोटोज हैं, लेकिन फिर भी फैंस का दिल धड़कना शुरू हो गया है. बता दें कि मोनालिसा ने इन फोटोज में पर्पल कलर की ब्रालेट टॉप और पिंक कलर की मिनी स्कर्ट पहनी हुई है. जिसमें वो काफी हॉट नजर आ रही हैं, साथ ही उनका बोल्ड अवतार देख फैंस अपना दिल हार रहे हैं. मोनालिसा का एक-एक फोटो फैंस का दिल धड़काने के लिए काफी है.
वहीं मोनालिसा की इन फोटोज पर फैंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन सामने आ रहे हैं. बता दें कि अब तक मोनालिसा की इन फोटोज पर 51 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स भी किया है.
बता दें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई तस्वीरों और वीडियो का इंतज़ार करते रहते हैं. हाल ही में मोनालिसा ने एक डांस वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में मोनालिसा बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के सॉन्ग ‘तिनका-तिनका’ पर डांस करती नजर आ रही थी, जिसमें वह काफी खुबसूरत लग रही थीं.
मोनालिसा के वर्कफ्रंट बात करें की तो, फिलहाल वो मशहूर टीवी शो में निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं. मोमालिसा के इस रोल को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
