खबर सहरसा से है जहां कोसी के पीएमसीएच कहे जाने वाले .सदर अस्पताल से तब्दील हुए मॉडल अस्पताल जिसका उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एंम उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा किया गया था । प्राप्त जानकारी के मुताबित पीएमसीएच के बाद दुसरा मॉडल अस्पताल सहरसा में बनाया गया है जिसको आधुनिक व्यवस्था से सुसर्जित की गई है । लेकिन अस्पताल प्रशासन के लापरवाही का खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है, ताजा मामला विते दिनों की हैं जहाँ मामूली जी जॉघ में गोली लगे मरीज को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया, रेफर के बाद अस्पताल से एक एम्बूलेन्स कि भी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई, जिसके कारण प्रईबेट एम्बूलेन्स से निजि अस्पताल ले जाया गया ।
उसी समय गोड़ोरो घाट से रोड दुर्घटनाग्रस्त मरीज आया जिसको देखने वाला कोई नहीं था, अगर समय रहते इलाज होता तो शायद बच सकता था वही इस बात को लेकर कार्यरत डॉ वरुण कुमार ने कहा बिना एक्यूमेंट के डॉक्टर भी हैंडीकैप है । ऐसा ही समझा जाए मॉडल अस्पताल है लेकिन सर्जरी करने के लिए जो मॉनिटर होती है, वो यहां नहीं है .यहां ओ टी में मॉनिटर की व्यवस्था नहीं है कहीं पर भी इंनसिजर करके गोली खोजने वाली बात तो नहीं होगी मॉनिटर रहता तो एग्जैक्ट वे में क्लीन पॉइंट करके बुलेट को निकाला जा सकता था, अगर भविष्य में यहां मॉनिटर लगती है तो इस तरह का पेशेंट को रेफर नहीं किया जाएगा ।
वही स्थानिय भाजपा विधायक आलोक रंजन ने बताया अस्पताल देखने आए थे पहले से कुछ ठीक है, कुछ चीजो कि कमी है ‘ मैं सरकर से मांग करता हूँ यह कोशी का पीएमसीएच अस्पताल है जिले के कोने कोने से यहाँ मरीज आते हैं ‘ जो भी व्यवस्था कि कमी है सरकार पुरा करें ।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260