रिपोर्ट: इन्द्रदेव
सहरसा जिला जहाँ अग्नि सुरक्षा घर घर तक पहुंचाने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत सत्तर कटैया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भेलवा के सकूली बच्चो के बीच माॅकड्रिल कर सुरक्षात्मक उपाय बताये गए।
अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र मे झुग्गी झोपड़ी खेत खलिहान मे अन्न एवं जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूली बच्चो को आग से बचाव की जानकारी दी गई।उन्होने बताया कि विभाग के द्वारा इस अवसर पर पोस्टर बैनर के माध्यम से अग्नि से सुरक्षात्मक उपाय की जानकारी दी गई।वही बच्चो को अपने माता पिता को भी आग से बचाव करने की जानकारी देने हेतु प्रेरित किया गया।साथ ही गैस रिसाव की स्थिति मे आग लगने पर घबराना नही चाहिए बल्कि भीगे कपड़े या बोरा के माध्यम से आग बुझाने की तकनीकि की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सबो को आग लगने की स्थिति मे सबसे पहले अग्निशमन के फोन पर इसकी जानकारी तुरंत देने के बाद सुरक्षात्मक उपाय करने की बात कही।उन्होने बताया कि अग्निशमन विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे आग से सुरक्षात्मक बचाव एवं उपाय की जानकारी प्रदान करने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।