भागलपुर जिले के मुजाहिदपुर थाना अंतर्गत छत्रपति तालाब के पास कुतुबगंज का रहने वाला बिट्टू कुमार अपने मोबाइल से बात करते हुए गुजर रहा था कि एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति उसके पास सटकर रोकते हुए बोला कि अपना मोबाइल जरा दीजिए एक जरूरी कॉल करना है। उसके बात पर विश्वास कर अपना मोबाइल उस विद्यार्थी ने दे दिया।

वह बात करने के बहाने मोबाइल लेते हुए तेजी से भागने लगा। विद्यार्थी द्वारा हल्ला मचाने पर स्थानीय लोगों द्वारा खदेड़ कर मोबाइल फोड़ को पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम और पता लहरी टोला, आइसक्रीम फैक्ट्री ततारपुर का रहने वाला अनिमेष गुप्ता बताया जो रंगे हाथों मोबाइल सहित पल्सर गाड़ी के साथ पकड़ा गया। मोजाहिदपुर गस्ती पार्टी पहुंचकर उसे अपने कब्जे में लिया ।

पकड़ाए व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह विगत चार-पांच दिन पहले 17 अप्रैल को ललमटिया थाना के हीरो शोरूम के सामने से एक लड़का का मोबाइल छीना था । बताते चलें कि मोबाइल चोर सरगना का यह लड़का शहर में घूम घूम कर घटना को अंजाम देता है। और इस तरह का चोरी छिनतई का मोबाइल रामप्रवेश गुप्ता उर्फ बबलू कुमार साह जो सबौर का रहने वाला है ।

वर्तमान में प्रोफेसर कॉलोनी साहिबगंज चंदा चौधरी के मकान में किराएदार विश्वविद्यालय थाना के पास बेच देता है ।जिससे काफी पैसा मिल जाता है ।अनिषेक के निशानदेही पर रामप्रवेश गुप्ता उर्फ बबलू के घर छापेमारी करने पर उसके घर से 11 मोबाइल बरामद किया गया।

जिसको खपाने के लिए बर्धमान पश्चिम बंगाल के दो व्यक्ति देवा सिंह और आकाश सिंह भी मौके व वारदात पर चोरी व छिनतई के मोबाइल को खरीद कर भागने के क्रम में वहीं पर दबोचे गए। उक्त कार्रवाई में मोजाहिदपुर एवं ललमठिया पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में कार्रवाई की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *