रंगरा (भागलपुर)। गोपालपुर के विधायक बुलो मंडल का रविवार को रंगरा स्थित काली मंदिर परिसर में ग्रामीणों द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा और उनके शीघ्र समाधान की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि रंगरा में बना स्लुइस गेट काफी समय से जर्जर अवस्था में है और टूटने के कारण गंगा एवं कोसी नदी की बाढ़ का पानी सीधे इलाके में प्रवेश कर जाता है। इससे हर साल फसलों, घरों और जनजीवन को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना था कि यदि स्लुइस गेट की मरम्मत करा दी जाए तो बाढ़ की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है। उन्होंने इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने की मांग की।
कार्यक्रम में रंगरा पंचायत के मुखिया नवीन कुमार ने विधायक से मिडिल स्कूल रंगरा की घेराबंदी कराने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि विद्यालय की घेराबंदी नहीं होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा आशंका बनी रहती है। घेराबंदी होने से स्कूल परिसर सुरक्षित होगा और शैक्षणिक माहौल बेहतर बनेगा।
विधायक बुलो मंडल ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि स्लुइस गेट की मरम्मत सहित सभी प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा से जोड़ें, क्योंकि शिक्षा ही क्षेत्र के विकास का मजबूत आधार है।
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, दीप नारायण मंडल, दीपक कुमार ठाकुर, मुकेश मोदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
