कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने मृतक सिल्क व्यवसायी अफजल के स्वजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं उन्होंने कहा कि इस मर्डर केस के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।
भागलपुर : बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सह भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा ने नाथनगर में सिल्क व्यवसायी अफजल की हत्या पर दुख प्रकट किया। वे अफजल के निवास स्थान पहुंचे और मृतक के स्वजनों से मुलाकात की। अजीत शर्मा ने सांत्वना देते हुए सरकार से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
शर्मा ने परिजनों से कहा कि मैं इस हत्या से अत्यंत मर्माहत हुं और इस दुःख की घड़ी में आपलोगों के साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि हत्यारे को पुलिस अविलंब गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी। स्वजनों ने उनसे स्थानीय पुलिस की भूमिका की शिकायत की जिसपर शर्मा ने इसे सरकार और वरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाने हेतु आश्वस्त किया। मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था में ऐसी लापरवाही कतई बर्दाश्त नही करेगी, प्रशासन को बुनकरों एवं व्यवसायी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी पड़ेगी। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा. अभय आनन्द, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज सिंह, जाबिर अंसारी, शिवशंकर सिन्हा आदि मौजूद रहे।
हत्या के चार दिन, नहीं गिरफ्तार हुए हत्यारे
मोमिन टोला निवासी मु. अफजल की हत्या हुए चार दिन बीतने गए हैं। लेकिन अब तक घटना में संलिप्त नामजद अभियुक्त सहित कांड को अंजाम देने वाले किसी भी कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस अब तक नहीं कर पाई। पुलिसिया कार्रवाई को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और उन्होंने हत्यारों तक पहुंचने के लिए बीते चार दिन से नाथनगर थाने में घंटो बैठकर रणनीति तैयार करते और मंथन करते नजर आते हैं।
पुलिस ने घटना के उद्भेदन करने के लिए और हत्यारों तक पहुंचने के लिए तीन संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है और कड़ी पूछताछ की जा रही है। अफजल के स्वजनों से मिलने पहुंचे नगर विधायक रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे नगर विधायक अजीत शर्मा अफजाल के स्वजनों से मिलने मोमिन टोला स्थित उसके घर पर पहुंचे।इस घटना की उन्होंने कड़ी निंदा की और लोगों को सरकार के स्तर से भी इस मामले का निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिया। विधायक ने कहा कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जिले के एसएसपी और राज्य के डीजीपी से भी बात करूंगा।
पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री को घटना की पूरी जानकारी दूंगा।हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी की टीम गठित अफजल के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने एसआईटी की टीम गठित कर रखी है। टीम कई टुकड़ियों में बंटकर कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इसके अलावा तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लेकर टीम मामले की सघन पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस घटना के तह तक जाने के लिए हर सुराग ढूंढने में लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी का टीम को सख्त निर्देश है की इस घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन की जाए।पुलिसिया कार्रवाई से मुस्लिम समुदाय में आक्रोशअफजाल की हत्या के बाद पुलिस जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। चार दिनों में अभी तक कांड में शामिल किसी भी अभियुक्त की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।उससे अपराधियों की मंसूबे बुलंद हैं। पुलिस की इस लचर करवाई को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
बता दें कि बीते शुक्रवार की दोपहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाड़ी संख्या में पहुंचकर थाने का घेराव भी किया था और कुछ देर के लिए घटनास्थल के पास भी सड़क जाम कर अपना विरोध भी जताया था। उन्हे विश्वास दिलाया गया था बहुत जल्द हम अपराधियों की गिरफ्तारी कर लेंगे।लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ कर रही है और उसके निशानदेही पर छापेमारी भी कर रही है। जिसमे से एक संदिग्ध तातारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक का बताया जाता है और दो नाथनगर थाना क्षेत्र का ही है।
जब्बारचक वाले संदिग्ध के बारे में बताया जाता है कि जिस समय अफजाल पर अपराधी ताबड़तोड़ गोली चला रहे थे,वह बेफिक्र होकर नजारा देख रहा था।जब सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल गए, इसके बाद उक्त संदिग्ध भी वहां पर से गया। सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित होने पर ही उसे हिरासत में लिया गया है। वहीं दूसरा संदिग्ध मोमिन टोला का ही बताया जाता है। जो हाल ही में जेल से छूटा है और वह जमीन के कारोबार से भी जुड़ा है। तीसरा भी नाथनगर इलाके का ही है।हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
मुख्य आरोपित के घर इंस्पेक्टर ने की छापेमारी
रविवार की दोपहर नाथनगर इंस्पेक्टर मु.सज्जाद हुसैन दल बल के साथ कांड के मुख्य अभियुक्त मु. इरशाद हुसैन घर छापेमारी के लिए पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने वहां से दो महिला को हिरासत में लिया है, जिससे थाने में सघन पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने साढ़े तीन बजे के करीब इलाके के गढ़कछारी के रहने वाले एक अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति को भी हिरासत में लिया। उससे भी थाने में पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस संबंध में पुलिस अभी कोई जानकारी नहीं दे रही है। थाने के दोनो गेट पर एसएसबी के जवान को तैनात कर दिया गया है।