पूरा भारतवर्ष विविधताओं में एकता का जीता जागता मिसाल है, खासकर बिहार में कई अनूठी संस्कृति है जो एकता और अखंडता का मिसाल पेश करती है। ऐसा ही एक उदाहरण भागलपुर के अंतर्गत बिहपुर के मिल्की में स्थित है।
ये भी पढ़े – विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर आमिर खान ने दिल खोलकर रखा अपना पक्ष , बोलें ” हमारा दिल दुखा है…’
जहां हजरत दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलय की दरगाह है । आज बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने लोगों के समृद्धि खुशी व स्वस्थ जीवन की मनोकामना को लेकर बिहपुर के मांगन शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाई ।बताते चलें कि यहां पर अप्रैल माह में उर्स के दौरान मांगन शाह की दरगाह पर पहली चादर हिंदू की पेश की जाती है।
मीडिया से बात करते हुए भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा की हिंदू मुस्लिम की एकता का प्रतीक यह मांगनशाह पीरबाबा दरगाह अपने आप में अनूठा मिसाल है और आज मैं यहां पूरे सूबे में लोगों के सुख समृद्धि और स्वस्थ होने की कामना को लेकर चादर चढ़ाने आया हूं।
ये भी पढ़े – भागलपुर के मुद्दे में सबसे खास मुद्दा भोलानाथ पुल का है, आवाज पहुंची सदन तक
