शेखपुरा के रहने वाले शरद से मोबाइल पर गए मिस कॉल के जरिये नवादा की अर्चना को प्यार हुआ था जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी लेकिन शादी के विवाहिता के हत्या की दर्दनाक कहानी सामने आई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है.

शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा जिले में एक विवाहिता की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के बरबीघा प्रखंड की है. मृतका केंवटी गांव निवासी शरद कुमार राज की 25 वर्षीय पत्नी अर्चना कुमारी बताई जा रही है. इसको लेकर मृतका के भाई नवादा जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गोनी गांव निवासी बबलू सिंह के द्वारा केंवटी ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें उसने मृतका के पति शरद कुमार राज, पिता दिनेश प्रसाद सिंह, भैसुर कुणाल सिंह और गोतनी चांदनी कुमारी उर्फ चांद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

पीड़ित ने अपनी विवाहिता बहन की हत्या कर लाश को जलाने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतका एवं उसके पति ने 29 मई 2015 को कोर्ट में शादी की थी जिसके बाद उन्हें दो बेटी और बेटा भी हुआ. शुक्रवार को अचानक मृतका ने अपने मायके फोन कर कहा कि जान मार देने का अंदेशा जताते हुए मदद मांगी. जब यह सुनकर मायके के लोग रात के साढ़े सात बजे केवटी गांव पहुंचे तो मृतका को घर में नहीं पाया. पूछने पर उसके ससुर ने बताया कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई है. भाई ने प्राथमिकी में अपनी बहन की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने का शक जताया है.

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष बीरेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें इस बात की खबर मृतका के मायके वालों से हुई है. हत्या कर लाश को गायब करने का मामला बताया जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. गौरतलब है कि नवादा की अर्चना ने लव मैरेज किया था.

उसके मोबाइल पर एक मिस कॉल गया था. अर्चना ने जब फोन की तो बरबीघा के केंवटी गांव के शरद के रूप में पहचान हुई फिर मोबाइल पर ही प्यार हुआ और अंत में कोर्ट मैरिज भी हो गया. सब कुछ ठीक से चल रहा था. इस दौरान शादी के बाद दो बच्चे भी हुए लेकिन अचानक पति-पत्नी के बीच तकरार हुआ और अंत में जला कर हत्या कर दी गई और लाश को गायब कर दिया गया. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *