बिहार सरकार ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने आज लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए सजा पाने का काम किया है. वो लोग भी बिहार की बिकास और बिहार की जनता का भला करने की बात करते हैं. हंसी आती है उन लोगों की बात पर. मंत्री बिजेंद्र यादव यहीं नहीं रुके बल्कि तेजस्वी यादव पर भी हमलावर रहे.
उन्होंने कहा कि जिसका बाप मुख्यमंत्री, मां मुख्यमंत्री उसका बेटा नौवीं पास है. ऐसे लोग भी बिहार में शिक्षा में सुधार की बात करते हैं. जो खुद नहीं पढ़ सके वो बिहार की जनता को क्या बेहतर शिक्षा देंगे. ये राजतंत्र नहीं है कि राजा का बेटा राजा बनेगा. ये लोकतंत्र है जनता जिसे चुनेगी वह नेता बनेगा. उन्होंने आगे कहा कि ये लोग बिहार के विकास की बात करते हैं तो हंसी आती है. बेटा को टिकट बेटी को टिकट पूरे परिवार पार्टी बनी हुई है. कहा कि अब्दुल बारीक सिद्दीकी जी जो सबसे सीनियर नेता के तौर पर आते हैं उन्हें छे नंबर की सीट दिया गया है और राबड़ी देवी जी एक नंबर पर बैठती है. यही इसकी सच्चाई है.
दरअसल, आज जिला मुख्यालय स्थित विलियम्स स्कूल के खेल मैदान में जदयू का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे बिहार सरकार के मंत्री सहित जदयू के कई दिग्गज नेता सांसद विधायक सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि आज बिहार देश के सबसे विकसित राज्यों में शुमार हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार ने उत्तरोत्तर प्रगति किया है और विकास के पथ पर अग्रसर है. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विधानसभा के उपसभापति नरेंद्र नारायण यादव, स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामैत, पूर्व सांसद जनाब गुलाम रसूल बलियाबी, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, महिला नेत्री श्वेता विश्वास सहित निर्मली विधायक अनिरुद्ध यादव, पिपरा विधायक रामविलास कामत, त्रिवेणीगंज विधायक वीणा भारती आदि शामिल हुए. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू द्वारा आयोजित किये गए. इस जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरना रहा. ताकि गांव स्तर तक संगठन और कार्यकर्ता को और मजबूत किया जा सके.