भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद कार्यालय के सभागार में मंगलवार देर शाम सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा भूषण कुमार, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू और स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य बीते कई दिनों से हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मियों की समस्याओं को सुनना और समाधान निकालना था।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने सफाईकर्मियों की विभिन्न मांगों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा भूषण कुमार ने कहा कि यदि किसी भी सफाईकर्मी को किसी प्रकार की समस्या है तो वह लिखित रूप में नगर परिषद कार्यालय को सूचना दे, ताकि उसका त्वरित समाधान किया जा सके।
उन्होंने बताया कि पूर्व संवेदक कल्पतरु एजेंसी द्वारा 20 दिसंबर को गलत सूची प्रस्तुत किए जाने के कारण भुगतान रोका गया था। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि 20 जनवरी तक सफाईकर्मियों का भुगतान नहीं किया जाता है तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं, नई एजेंसी द्वारा कथित रूप से अधिक पीएफ काटे जाने के मामले में भी नोटिस भेजकर पूरी जानकारी मांगी जाएगी।
नगर परिषद की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि सभी सफाईकर्मियों का लंबित भुगतान और ड्रेस 25 जनवरी तक उपलब्ध करा दी जाएगी। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इस आश्वासन के बाद सफाईकर्मी हड़ताल समाप्त करेंगे और नगर की सफाई व्यवस्था पुनः पटरी पर लौटेगी।
हालांकि, बैठक के बाद भी सफाईकर्मी अधिकारियों के आश्वासन से संतुष्ट नजर नहीं आए। सफाईकर्मियों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक उन्हें बकाया वेतन और अन्य मांगों का भुगतान नहीं मिल जाता, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
गौरतलब है कि सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कचरे का अंबार लग गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और स्वास्थ्य संबंधी खतरा भी बढ़ता जा रहा है। बैठक के दौरान दर्जनों सफाईकर्मी और नगर परिषद के स्वच्छता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
