वुडको ने पूरे शहर की सूरत ही बदल डाली है, पाइप लाइन बिछाने के लिए शहर में जगह-जगह गड्ढे खोद दिए हैं और काम खत्म होते ही मलबे उसी तरह छोड़ दिया जाता है। इस वजह से आए दिन सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिलती है, पैदल चलने वाले को भी फजीहत होती है, साथ ही साथ लगभग हर घर में पानी का कनेक्शन तो पहुंच गया है लेकिन उसे पानी अभी तक नहीं मिल पा रहा।
भागलपुर नगर निगम में हुडको के अधिकारी प्रकाश कुमार नगर आयुक्त प्रफुलचंद्र महापौर सीमा शाह के नेतृत्व में आज वुडको के अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर बैठक की गई, इसमें रुके हुए कई योजनाओं पर चर्चा हुई एवं नई योजनाएं जल्द से जल्द शुरू हो इस पर भी विचार किया गया।वुडको के अधिकारी प्रकाश कुमार ने कहा की बुडको के द्वारा सभी योजनाओं को जल्द से जल्द जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा, महापौर सीमा साह ने बुडको कंपनी के अधिकारियों को शहर मे होने वाले परेशानियों को बताते हुए जल्द कार्य निपटाने को कहा।
महापौर सीमा शाह के साथ साथ सभी वार्ड के सभी पार्षदों ने भी अपने अपने बातों को रखा।