भागलपुर जगदीशपुर लोकनाथ उच्च विद्यालय में ऑपरेशन नव चेतना कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई ।

इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने किया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी तरुण केसरी मौजूद थे । इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि विद्यालय के छात्र, शिक्षक तथा सैकड़ों की संख्या में आमजन भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक किया गया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग 5 लोगों को जागरूक करें और उन 5 लोगों को भी कहे कि आप भी 5 लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करें तभी यह अभियान सफल रहेगा।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल ,उप मुखिया मसूदन ताती, वार्ड सदस्य सुमित कुमार, हरे राम महतो सामाजिक कार्यकर्ता पवन दुबे ,आनंदी प्रसाद सिंह ,शिक्षक संजीव कुमार भारती ,अश्वनी कुमार ,नवनीता कुमारी, रीता मिश्रा मोहम्मद अली गौहर, संजीव सुमन स्वर्ण लता कुमारी, श्वेता कुमारी, उत्तम कुमार शर्मा, पूजा रानी, करीम, बबीता कुमारी, ओम प्रकाश तिवारी, नरेश चौधरी, देव आशीष पांडे शंकर कुमार, मोहम्मद फजल करीम, पुलिस मित्र के सभी सदस्य माया देवी, सुशील कुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *