राज्य में जिला मुख्यालय से पंचायत स्तर तक के अस्पतालों में मुफ्त औषधि वाहन से दवाएं तुरंत पहुंचेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को 309 मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुफ्त औषधि वाहनों को रवाना करने के लिए मुख्यमंत्री संवाद कक्ष में कार्यक्रम होगा। इन मुफ्त औषधि वाहनों को प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर संचालित किया जाएगा। 38 जिला मुख्यालयों से प्रखंड मुख्यालय तक 38 मुफ्त दवा वाहनों का संचालन होगा और शेष वाहनों को प्रखंड से पंचायत स्तर तक संचालित किया जाएगा। प्रथम स्तर पर जिला औषधि केंद्र से प्रखंड औषधि केंद्र और पीएचसी तक दवाएं पहुंचायी जाएगी। द्वितीय स्तर पर प्रखंड से पंचायत स्तर तक के अस्पतालों स्वास्थ्य उपकेंद्र तक में दवाएं पहुंचायी जाएगी।