चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, जगतपुर बांका में शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 को आयोजित *प्रधानाचार्य बैठक के द्वितीय एवं समापन दिवस* का शुभारंभ गरिमामयी वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें विभाग के सम्मानित विभाग निरीक्षक श्रीमान उमाशंकर पोद्दार, भागलपुर विभाग के निरीक्षक श्रीमान सतीश कुमार, भोजपुर विभाग के विभाग निरीक्षक श्रीमान लाल बाबू यादव, श्रीमान गंगा चौधरी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान मिथिलेश कुमार ठाकुर उपस्थित रहे।

बैठक के प्रमुख वक्ता श्री उमाशंकर पोद्दार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूल अवधारणाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार स्तंभ है और इसके क्रियान्वयन में शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करना शिक्षण प्रक्रिया का मूल तत्व है, जिससे शिक्षार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदार बनते हैं।

श्री पोद्दार ने विद्या भारती द्वारा विकसित *बहुआयामी पंचपदी शिक्षण पद्धति* को आदर्श आधार बताते हुए इसके प्रभावी उपयोग पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इस पद्धति के माध्यम से विद्यार्थी न केवल विषय-वस्तु को बेहतर समझते हैं, बल्कि व्यवहारिक ज्ञान और चरित्र निर्माण के साथ जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करते हैं।

इस अवसर पर अन्य गणमान्य शिक्षाविदों ने भी अपने विचार रखे और शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त, व्यवहारिक तथा नवाचार आधारित बनाने पर जोर दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 वास्तव में भारत की शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए चल रहे प्रयासों की जानकारी दी तथा शिक्षकों को इस दिशा में और अधिक सक्रिय एवं समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

समापन सत्र में भोजपुर विभाग के विभाग निरीक्षक श्रीमान लाल बाबू यादव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यालय परिवार की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य सहित सभी आचार्य बंधुओं एवं भगिनियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकों से शिक्षा जगत में नई ऊर्जा और दिशा मिलती है।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य, दीदी जी एवं शिक्षण–अशिक्षण परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

**मीडिया प्रभारी**

**संजीव कुमार सुधांशु**

चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, जगतपुर बांका

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *