गोपालपुर:_ गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में मध्यान भोजन बंद है
गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय आजाद नगर तिनटंगा करारी, इस्माइलपुर के मध्य विद्यालय फुलकिया, प्रावि कमलाकुंड प्रावि नवटोलिया भिट्टा, प्रावि हरदेव मंडल टोला, प्रावि डोमासी परबत्ता, प्रावि जफरूदास टोला, प्रावि पश्चिमी भिट्ठा व प्रावि मेघल टोला में चावल के अभाव में एमडीएम बंद है,
गोपालपुर के बीइओ विजय कुमार झा ने बताया कि जल्द हीं एमडीएम बनेगा
दोषियों पर हो कार्यवाई: संजीव
नौगछिया:_राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेता संजीव कुमार उर्फ झाबो के नेतृत्व में चार सदस्य टीम झल्लू दास टोला में हुए मध्यान भोजन मामले की जांच की
उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर करवाई करने की मांग की
