भारत विकास परिषद की भागलपुर शाखा सत्यम शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में बाल भारती, पोस्ट ऑफिस रोड, नवगछिया के बच्चों ने प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी के सानिध्य में भाग लिया सीनियर और जूनियर ग्रुप में में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बाल भारती व नवगछिया का नाम रौशन किया। सीनियर ग्रुप में मुरारी कुमार व मयंक कुमार तथा जूनियर ग्रुप में मयंक माधव व अवंतिका कुमारी ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया। विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, डॉ. बीएल चौधरी, सचिव जगदीश मावंडिया, अभय प्रकाश मुनका, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दीनेश सर्राफ और सचिव विनोद केजरीवाल, प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी ने विजेता बच्चों को को बधाई दी।
