शिव भक्त सावन महीने का इंतजार बेसब्री से करते हैं. इस पूरे महीने शिव जी की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं, रुद्राभिषेक करते हैं. सावन महीने के सभी सोमवार में व्रत रखते हैं. आज 14 जुलाई से सावन महीना शुरू हो गया है. पवित्र महीने सावन की शुरुआत के मौके पर अपने प्रियजनों और दोस्तों को भक्ति भरे मैसेज के जरिए शुभकामनाएं देना अच्छा रहेगा. सावन महीने की शुभकामनाओं के कुछ खूबसूरत भक्तिमय मैसेज हम आपके लिए लेकर आएंगे.
सावन महीने की शुभकामनाओं के मैसेज
- शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया.
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया, सावन की हार्दिक शुभकामनाएं.
- हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.
ॐ नमः शिवाय
- फिक्र क्या करूं में चार दिन की जिंदगानी है
जबतक हूं जिंदा, महादेव आपकी पूजा ही मेरी कहानी है.
- मन छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिए जा.
शिव अपना काम करेंगे, तू अपना काम किए जा.
- कर्ता करे ना कर सके, शिव करे सो होय.
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा ना कोय.
- शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है.
जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
हैप्पी सावन 2022
- शिव की शक्ति, भोले की भक्ति आपको खुशियों की बहार दे.
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले.
- भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले,
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले.
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार आपको मिले.