मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है, उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है।
देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच छह लाख के करीब है, जबकि बिहार में 10 लाख की आबादी पर औसत जांच आठ लाख से ज्यादा हो रही है।
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने राज्य में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति तथा विभाग द्वारा की गयी तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वीयादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, दीपक कुमार, आमिर सुबहानी, डॉ. एस सिद्धार्थ, अनुपम कुमार, संजय कुमार सिंह गोपाल सिंह उपस्थित थे।