आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए संघ विचारधारा के कार्यकर्ताओं ने तेतरी दुर्गा स्थान में 22 मई को निःशुल्क सामूहिक विवाह आयोजित करने का निर्णय लिया है. कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार 22 मई 2023 तेतरी दुर्गा मंदिर में होने वाली सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

कार्यकर्ता अरविंद सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह में 61 जोड़ियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. अबतक 21 जोड़ियों ने शादी करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए इच्छुक वर-वधू को पूछताछ के लिए मोबाइल नंबर8877951189, 9973233729 जारी किया गया है.

वर-वधु के लिए वस्त्र, विवाह पूजन सामग्री, शादी कराने वाले पंडित, निःशुल्क विवाह स्थल, एक जोड़ी पर 50 जनों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है. संयोजन अभाविप के छात्र नेता अनुज चौरसिया कर रहे हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *