सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते सभी ऑटोमेकर कंपनियों की बिक्री प्रभावित हुई है। हालांकि मारुति सुजुकी का जलवा फिर भी बरकरार है। बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों में से 8 सिर्फ मारुति सुजुकी की ही हैं। इतना ही नहीं, दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 गाड़ियां भी इसी कंपनी की है। आइए जानते हैं कौन सी गाड़ी पिछले महीने सबसे ज्यादा खरीदी गई।

जमकर बिकी Maruti की सस्ती कार
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है। दिसंबर 2021 में इसकी कुल 19,728 यूनिट्स बिकी हैं। जबकि दिसंबर 2020 में वैगनआर की कुल 17,684 यूनिट्स बिकी थीं। इस तरह इस हैचबैक ने 12 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। लिस्ट में दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) और मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) रही हैं। इनकी दिसंबर 2021 में क्रमश: 15,661 यूनिट्स और 14,458 यूनिट्स बिकी हैं।

Maruti WagonR की खासियत
बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत 4.93 लाख रुपये से शुरू होकर 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह कुल तीन ट्रिम्स: LXi, VXi, और ZXi में आती है। इस हैचबैक का सीधा मुकाबला Tata Tiago, Hyundai Santro, Datsun GO, और Maruti Suzuki Celerio जैसी गाड़ियों के साथ रहता है। यह दो पेट्रोल इंजन 1-लीटर (68PS/90Nm) और 1.2-लीटर (83PS/113Nm) में आती है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, सभी चार पावर विंडो, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल मिलते हैं। वैगन आर में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *