रजौन, बांका: प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से एक युवक ने अपने ही चचेरी बहन से प्रेम विवाह कर लिया है। युवक पिछले दिनों अपनी ही चचेरी बहन को लेकर घर से फरार हो गया था और विवाह कर लिया है। इस घटना को लेकर लड़की के पिता ने मामले की शिकायत थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से की है।
शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़ों को पकड़कर अपनी कस्टडी में रखा है। इसी दौरान सोमवार को युवक के स्वजन उनसे मिलने पहुंचे थे। मुलाकाती के दौरान युवक एवं उसके स्वजनों की आपस में लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया तथा आवेश में आकर लड़के के पिता ने एक डब्बे में रखी दवा पीने का नाटक किया। पिता को दवा पीते देख आवेश में आकर पिता से उक्त बोतल को छीन कर पी गया फिर कहने लगा कि हमने जहर पी लिया है।
इस घटना के बाद पुलिस कर्मी काफी परेशान हो गए। उसके बाद पुलिसकर्मी ने आनन-फानन में लेकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उक्त युवक को डाक्टरों ने दस्त कराया तो जहर पीने की बात अफवाह निकली। डाक्टर ने उक्त युवक को इलाज के बाद वापस पुलिस को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जहर पीने की बात अफवाह है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।