भागलपुर सुलतानगंज मे पुलिस पब्लिक सप्ताहिक दिवस को लेकर थानाध्यक्ष लाला बहादुर. के द्वारा कॉलेज के छात्रों के साथ मेराथन. दौड का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम कि शुरुआत थानाध्यक्ष ने थाना परिसर से एनसीसी छात्रों एंव कॉलेज के छात्रों द्वारा मेराथन दौड कि शुरुआत करते हुए नगर भ्रमण कर थाना परिसर मे मेराथन दौड का समापन्न किए गए।
इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि पूरे बिहार में 22 तारीख से 27 तारीख तक पुलिस पब्लिक सप्ताह दिवस मनाई जा रही है ।उसी कड़ी में आज सुल्तानगंज के विभिन्न क्षेत्रों के युवाकों एंव एनसीसी के छात्रों द्वारा मैराथन दौड़ लगाई गई ।जिससे पब्लिक और पुलिस हम लोगों के नजदीक आवे और पुलिस को देखकर घबराए नहीं कोई भी समस्या हो बेझिझक हमारे दूरभाष नंबर पर कॉल कर बताए। बताते चलें कि यह मैराथन दौड़ सुलतानगंज थाना परिसर से मुख्य चौक होते हुए कृष्णगढ़ मोड ,स्टेशन रोड ,अजगैबीनाथ मंदिर होते हुए जयनगर हो कर थाना परिसर मे मेराथन दौड का समापन्न किए गए।इस मेराथन दौड मे थाना के एसआई रमाशंकर ,एसआई अभय कुमार ,एएसआई सुनील तिवारी, पुलिस पब्लिक प्रेसिडेंट दीपंकर प्रसाद , फिजिकल ट्रेनर शिवानंद कुमार आर्मी स्टाफ रवि नंदन कुमार सहित एनसीसी के छात्र सहित कॉलेज के तमाम छात्र मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *