भागलपुर में सत्य संकल्प योग केंद्र अपना 10वां स्‍थापना दिवस मना रहा हैं। इस तीन दिवसीय समारोह में कई विद्वान शामिल होंगे। स्‍वामी आगमानंद जी महाराज के संयोजन में यह कार्यक्रम होगा। वे स्‍वयं पूरे कार्यक्रम की तैयारियों का नजर रखे हुए हैं।

भागलपुर: सत्य संकल्प योग केंद्र भीखनपुर, भागलपुर अपना वार्षिकोत्‍सव मना रहा है। सत्य संकल्प योग केंद्र का यह 10वां स्‍थापना वर्ष है। तीन दिवसीय समारोह की भव्‍य तैयारी की जा रही है। श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्‍वर संत शिरोमणि परमहंस आगमानंद जी महाराज उपस्थित रहेंगे। वे दिल्‍ली से एक समारोह में भाग लेने के बाद यहां आ रहे हैं। स्‍वामी आगमानंद जी महाराज के संरक्षण में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। समारोह में स्‍वामी आगमानंद जी महाराज के काफी संख्‍या में शिष्‍य, साधक और अनुयायी भी शामिल होंगे। 

कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से कई योग गुरु भी पधार रहे हैं। कई विद्वान संतों का भी इस समारोह में आगमन होगा। तीन दिनों तक यहां भव्‍य समारोह का आयोजन किया गया है। विभिन्न संस्थाओं के धर्माचार्य योग एवं आध्यात्म के विषय में विस्तृत चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही पूरे देश से लोग इसमें ऑनलाइन जुड़ेंगे। 

स्‍वामी आगमानंद जी महाराज के अलावा मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा, आशुतोष जी महाराज, सिस्टर अनीता दीदी, ईश्वरनाम दास, शंकर मिश्र, विद्या वाचस्‍पति आमोद कुमार मिश्र, डॉ निशा झा, पप्‍पू बाबा, डॉ आशा ओझा, डॉ गीता मिश्रा, शिशिर विश्‍वास, योग गुरु धीरज वशिष्‍ठ आदि का यहां प्रवचन, योग आदि होंगे। इस आयोजन में अध्‍यक्ष चंद्रशेखर पांडेय, सचिव अमित कुमार अलेका, संयोजक मदन मोहन मिश्रा, डा. सत्यजीत मिश्रा, सोनी पांडेय, डॉ गीता कुमारी सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। देश भर के लोग इसमें ऑनलाइन जुड़ेंगे। साथ ही कई वक्‍ताओं का ऑनलाइन उद्बोधन होगा।

इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में भजन संध्या एवं बच्चों द्वारा कई आकर्षक कार्यक्रम भी होगा। भगवान की झाकियां आदि प्रस्तुत की जाएगी। योग केन्द्र के संस्थापक डा. सत्यजीत मिश्रा ने कहा कि वे बिहार योग विद्यालय के परम आचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती से कर्म सन्यास की दीक्षा लिया ली है। डा. सत्यजीत मिश्रा यहां प्रत्‍येक दिन लोगों को योग का प्रश‍िक्षण भी देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *