हम (सेक्युलर) के संस्थापक व संरक्षक जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को दलित अपमान के मुद्दे को सार्वजनिक मंच से उठने के लिए धन्यवाद दिया है।
सोमवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भरे सदन में भाषा की मर्यादा को तोड़ते हुए अभद्र टिप्पणी करने वाले मुद्दे को पीएम ने गंभीरता से लिया है। प्रधानमंत्री ने गरीबों को करीब से देखा है।
इसलिए एक गरीब के साथ हुए अत्याचार का मुद्दा उन्होंने सार्वजनिक मंच से उठाया है।
प्रधानमंत्री ने यह बता दिया है कि देश में दलितों के हितैषी वही हैं और उनके नेतृत्व में देश में दलितों पर अत्याचार करने वाले व्यक्ति के समर्थन में वह चुप नहीं रह सकते। इसके लिए हम प्रधानमंत्री को दिल से धन्यवाद देते हैं।
वहीं श्री मांझी मंगलवार को पटना हाईकोर्ट के समीप आयोजित होने वाले मौन प्रदर्शन में शामिल होंगे।
उन्होंने यह ट्वीट कर कहा कि कहा कि मेरे अपमान के सहारे पूरे दलित समाज को जलील किया गया है।
इसके खिलाफ 14 नवम्बर को सुबह साढ़े 11 बजे पटना उच्च न्यायालय के निकट आंबेडकर स्मारक पर मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
इसमें कई सामाजिक संगठन शामिल होंगे।