नई दिल्ली। आबकारी नीति के कथित घोटाले में सात दिन के सीबीआई रिमांड के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई ने कोर्ट में कहा, सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया जाए। इस पर कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के कोर्ट में दोपहर दो बजे सिसोदिया को पेश किया गया। सीबीआई ने कोर्ट से कहा, पूछताछ पूरी हो गई है। रिमांड की जरूरत हुई तो तो अर्जी दायर करेंगे। कोर्ट ने अर्जी मंजूर कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।