राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र को कटघरे में खड़ा किया है। शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मणिपुर जल रहा है।
यहां 54 नागरिकों की मौत हो चुकी है। इसके आलावा जम्मू-कश्मीर में हमारे जवान शहादत दे रहे हैं। इसके बावजूद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की तरफ से दो शब्द संवेदना के नहीं कहे गए हैं। वे खामोश हैं।
आरोप लगाया कि भाजपा के लोग कभी खिलाड़ियों को लेकर कुछ नहीं बोलते। उनकी आवाज कभी भी किसानों को लेकर नहीं निकलती है।
गरीबों, बेरोजगारों, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री देशवासियों की कमाई के करोड़ों रुपए प्रतिदिन खर्च कर चुनाव प्रचार में लीन हैं।