राशन कार्ड सस्ता अनाज तो मुहैया करवाता ही है, साथ ही यह कई जगहों पर एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के रूप में काम आता है। 137 अरब से ज्यादा आबादी वाले देश के 80 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड (Ration Card) का फायदा ले रहे हैं। केंद्र सरकार ने ‘One Nation, One Ration Card’ लागू कर दिया है। इसके बाद से राशन कार्ड होल्डर्स देश में कहीं भी इस कार्ड का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि राशन कार्ड से मुफ्त अनाज मिलने के अलावा भी कई और फायदे भी हैं। Ration Card बनवाने का प्रोसेस भी बेहद ही आसान है, ऐसे में अगर आपने अब तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स

राशन कार्ड के क्या है फायदे?
राशन कार्ड न सिर्फ सस्ता अनाज मुहैया करवाता है बल्कि यह कई जगहों पर एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के रूप में काम आता है। जैसे बैंक खाता खोलने, पासपोर्ट बनवाने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भी यह एक जरूरी दस्तावेज के रूप में काम आता है।

राशन कार्ड कौन बनवा सकता है?
राशन कार्ड के नियम अनुसार राशन कार्ड बनवाने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए। राशन कार्ड हेतु आवेदन कर रहे व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। परिवार के 18 वर्ष से कम सदस्यों का नाम उनके माता – पिता के राशन कार्ड में शामिल होगा। परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड बनेगा।

घर बैठे भी बनवा सकते हैं राशन कार्ड
इसके लिए आपको सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ फूड, सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट (NFSA) पर जाना होगा।
इसके बाद आपको यहां पोर्टल पर लॉगइन करना होगा।
इसके बाद NFSA 2013 एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
अब आपको पहचान और निवास का प्रमाण देना होगा।
आपको एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, एलपीजी कनेक्शन, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, रेंट एग्रीमेंट देना पड़ेगा। इनके अलावा आपको इनकम गारंटी, कास्ट सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज का फोटो और एक सेल्फ एड्रेस्ड पोस्टकार्ड भी सबमिट करना पड़ेगा।
इसके बाद आपकी सारी जानकारी को वेरिफाई (Verify) किया जाएगा, जानकारी सही होने पर आपका राशन कार्ड बनकर आपके घर भेज दिया जायेगा।

राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पासपोर्ट साइज़ की 3 फोटोग्राफ
आधार कार्ड की फोटोकॉपी
पैन कार्ड की फोटोकॉपी
ड्राइविंग लाइसेंस
मतदाता पहचान पत्र
वर्तमान की टेलीफ़ोन बिल जो आवेदक के नाम पर हो
एलपीजी कार्ड जो आवेदक के नाम पर हो
मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *