नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र स्थित भट्ठा चौक एनएच-31 किनारे गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक खाद-बीज की दुकान का ताला टूटा पाया गया। चापर निवासी अजय कुमार यादव, जो भवानी ट्रेडर्स नाम से खाद-बीज की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि बुधवार की शाम हमेशा की तरह दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। लेकिन अगले दिन सुबह दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।

संदेह के साथ जब वे दुकान के अंदर गए, तो पूरे गोदाम का दृश्य देखकर वे स्तब्ध रह गए। दुकान से डीएपी के 50 बोरे, मक्का के बीज का बोरा, मोप पोटास के 15 बोरे, गेंहू के बीज के 25 बोरे तथा 15 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गए थे। आरोपितों ने बड़ी सफाई से सामान निकालकर ले जाने की पूरी तैयारी की थी, जिसका अंदाजा चोरी के तरीके से लगाया जा सकता है। चोरी गए सामान और नकद की कुल कीमत लगभग पांच लाख 22 हजार रुपये बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदार ने रंगरा थाना पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद रंगरा थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटना स्थल की बारीकी से जांच की। दुकान के अंदर बिखरे सामान और टूटा ताला देखने से साफ था कि चोरों ने रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया।

दुकानदार अजय कुमार यादव ने पूरे मामले की लिखित शिकायत थाना में दी है। थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाली जा रही है, ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-31 किनारे इस इलाके में देर रात सुरक्षा व्यवस्था कमजोर रहती है, जिसका फायदा उठाकर चोर वारदात को अंजाम देते हैं। पिछले कुछ महीनों में भी इस क्षेत्र में कई छोटी-मोटी चोरियां हो चुकी हैं। इस बड़ी चोरी की घटना ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।

दुकानदार का कहना है कि कृषि सीजन के समय इतने बड़े पैमाने पर खाद-बीज की चोरी किसानों के लिए भी समस्या खड़ी कर सकती है, क्योंकि इस सामग्री की मांग बढ़ जाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर सामान बरामद करेगी।

पुलिस द्वारा इस मामले में गहन जांच जारी है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *