भागलपुर। भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरदारपुर में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर शिक्षा व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी की यह घटना उस समय सामने आई जब विद्यालय में कार्यरत रसोईया रोज की तरह विद्यालय पहुंची। विद्यालय का मुख्य गेट खुला देख वह हैरान रह गई, क्योंकि गेट का ताला टूटा हुआ था। इसकी जानकारी तत्काल ग्रामीणों को दी गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय परिसर में पहुंचे और पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान सामने आया कि चोरों ने विद्यालय में रखे मिड-डे मील योजना के तहत लगभग 6 कुंतल चावल की चोरी कर ली है। इसके अलावा तीन बेंच, एक कुर्सी, बाजा बजाने वाली मशीन, एक माइक सेट, कक्षा का ताला और अन्य स्पीकर मशीन भी गायब पाए गए। चोरों ने विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त करते हुए न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि बच्चों की पढ़ाई से जुड़े आवश्यक संसाधन भी चुरा लिए।

 

घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय की प्रभारी सह वरीय शिक्षिका करुणा कुमारी ने पूरे मामले को गंभीर बताया। उन्होंने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी शिक्षिका ने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक सामग्री और मिड-डे मील से संबंधित खाद्यान्न की चोरी से बच्चों के पठन-पाठन और भोजन व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

 

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही उन्होंने चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *