बिहार के कैमूर जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर मुठानी के समीप एक ट्रक, वैन और टाइल्स लोडेड ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने *राधा कृष्ण लाइन होटल* में घुस गए। इस हादसे में होटल में सो रहे कुक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुजरात से झारखंड जा रहा टाइल्स लोड ट्रेलर होटल के पास खड़े कंटेनर और वैन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों वाहन होटल की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गए और होटल को भारी क्षति पहुँची। हादसे के वक्त होटल के भीतर सो रहे दो लोग इसकी चपेट में आ गए।

 

मृतक की पहचान झारखंड के काशीकेवाल निवासी **शीतल यादव** के रूप में हुई है, जो होटल में बतौर कुक काम करता था। वहीं घायल का नाम **बृजेश चौधरी**, निवासी रोहतास बताया जा रहा है। दोनों होटल के अंदर सो रहे थे जब अचानक तेज धमाके के साथ ट्रक दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस आया। हादसे में शीतल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

स्थानीय मजदूर दीना पासवान ने बताया, *“हम लोग होटल में सोए हुए थे, तभी अचानक बहुत तेज आवाज सुनाई दी। देखा कि ट्रक होटल को तोड़ते हुए खेत की ओर निकल गया। इस दौरान हमारे साथी कुक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।”*

 

घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है, वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पुलिस ने बताया कि हादसा ट्रेलर चालक के नियंत्रण खोने की वजह से हुआ। फिलहाल चालक से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कैमूर का यह हादसा एक बार फिर से *हाईवे पर सुरक्षा और भारी वाहनों की तेज रफ्तार* पर सवाल खड़ा करता है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *