गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई — वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद, बिहार चुनाव में काले धन के इस्तेमाल की आशंका
गोरखपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गोरखपुर जीआरपी को गुरुवार देर रात बड़ी सफलता मिली है। नियमित चेकिंग के दौरान **गोरखपुर रेलवे स्टेशन** पर खड़ी **वैशाली एक्सप्रेस** से एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से **एक करोड़ रुपये नकद** बरामद किए गए। पुलिस को शक है कि यह रकम **बिहार चुनाव में काले धन के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली थी।**
जानकारी के अनुसार, चुनावी सख्ती के तहत रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। जब टीम **वैशाली एक्सप्रेस के एसी कोच** तक पहुंची, तो एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखा। शक होने पर जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें **नोटों के कई बंडल** मिले। गिनती करने पर कुल रकम करीब **एक करोड़ रुपये** निकली।
गिरफ्तार युवक की पहचान **मुकुंद माधव**, निवासी **मोकामा, पटना (बिहार)** के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह रकम किसी परिचित के कहने पर बिहार ले जा रहा था, लेकिन **पैसे के स्रोत और गंतव्य** के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका।
**सीओ रेलवे विनोद कुमार सिंह** ने बताया,
> “एसी लाउंज के पास चेकिंग के दौरान एक करोड़ रुपये नकद के साथ बिहार के मोकामा निवासी मुकुंद माधव को पकड़ा गया। युवक रकम के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। बरामद राशि को सीज कर दिया गया है और आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।”
सूत्रों के मुताबिक, जीआरपी को शक है कि यह रकम **हवाला नेटवर्क** से जुड़ी हो सकती है और बिहार चुनाव में खर्च के लिए भेजी जा रही थी। फिलहाल **आयकर विभाग और खुफिया एजेंसियां** जांच में जुट गई हैं।
युवक से लगातार पूछताछ की जा रही है, वहीं उसके **मोबाइल फोन और संपर्क सूत्रों** की भी गहराई से जांच की जा रही है। जीआरपी अधिकारी पूरे नेटवर्क का पता लगाने में लगे हैं कि आखिर इतनी बड़ी रकम किसके कहने पर और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी।
यह कार्रवाई चुनावी दौर में नकदी और अवैध लेनदेन पर निगरानी की सख्ती का नतीजा मानी जा रही है।
