भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलानारायणपुर निवासी छठू यादव (पिता स्व. महावीर यादव) अपने घर में अवैध हथियार और गोली छिपाकर रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और एसडीपीओ (विधि-व्यवस्था) भागलपुर के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।
इस टीम में पु.नि. सह थानाध्यक्ष अभय शंकर, पु.अ.नि. विकास कुमार, पु.अ.नि. अमन कुमार रवि के साथ-साथ महिला और पुरुष सशस्त्र बल एवं CAPF के जवान शामिल थे। टीम ने देर रात छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संजय यादव (उम्र लगभग 29 वर्ष), पिता छठू यादव, और शीला देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष), पति छठू यादव — दोनों निवासी कोलानारायणपुर, थाना जगदीशपुर, जिला भागलपुर — के रूप में हुई है। वहीं, मुख्य आरोपी छठू यादव (उम्र लगभग 50 वर्ष) फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जगदीशपुर और रेल थाना क्षेत्र के कई कांड शामिल हैं। इन पर मारपीट, लूट, रंगदारी व अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप हैं।
थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि फरार आरोपी छठू यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि बरामद हथियारों का इस्तेमाल हाल ही में हुए किसी आपराधिक वारदात में किया गया था या नहीं।
इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि आरोपी लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
