सहरसा से एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है, जहां जिले में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी और मोस्ट वांटेड अपराधी अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र से की गई है, जिससे जिले में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

 

शनिवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस गिरफ्तारी की आधिकारिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में वांछित, फरार और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत लंबे समय से फरार चल रहे इनामी अपराधी अभिषेक शर्मा की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है।

 

एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक शर्मा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है। वह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज कम से कम सात आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। इन मामलों में गंभीर प्रकृति के अपराध शामिल हैं। इसके अलावा अभियुक्त पर मद्य निषेध अधिनियम से जुड़े मामलों में भी कार्रवाई दर्ज है, जिससे उसकी आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि होती है।

 

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि अभिषेक शर्मा के खिलाफ अब वीएनएस-107 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अंतर्गत अभियुक्त की चल-अचल संपत्तियों की जांच कराई जाएगी। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने अवैध गतिविधियों के जरिए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की हो सकती है। इस बिंदु पर विस्तृत जांच के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

 

एसपी ने स्पष्ट किया कि सहरसा पुलिस अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल देने के लिए ऐसे अभियानों को आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा।

 

अभिषेक शर्मा की गिरफ्तारी को सहरसा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे कदमों से जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य आपराधिक नेटवर्क से उसके संबंधों की भी जांच कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *