सहरसा, 13 नवंबर — सहरसा शहर में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब कलेक्ट्रेट जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित रविदास चौक के पास एक सूखा पेड़ अचानक जड़ों समेत सड़क पर गिर पड़ा। इस हादसे में एक टेंपो और एक ई-रिक्शा इसकी चपेट में आ गए, जिससे टेंपो चालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क के पश्चिमी किनारे पर खड़ा पुराना पेड़ काफी दिनों से सूखा हुआ था। दोपहर करीब 12 बजे अचानक पेड़ की जड़ें उखड़ गईं और वह तेज आवाज के साथ सड़क पर गिर पड़ा। उसी वक्त वहां से दोनों दिशाओं से एक टेंपो और एक ई-रिक्शा गुजर रहे थे। पेड़ सीधा टेंपो के ऊपर आ गिरा, जिससे वाहन का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना में टेंपो चालक 27 वर्षीय मंजय पासवान, निवासी सिसई गांव (थाना बिहरा) और यात्री 37 वर्षीय सोनू कुमार, निवासी नवहट्टा थाना क्षेत्र, गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत बाहर निकाला और पास के सदर अस्पताल भेजा। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें गहरी चोटें आई हैं।
दूसरी ओर, ई-रिक्शा चालक कैलाश कुमार ने बताया कि वह बड़ी बाजार की ओर जा रहे थे तभी अचानक पेड़ सड़क पर आ गिरा। उनका कहना है कि एक व्यक्ति सूखे पेड़ की शाखा जलावन के लिए खींच रहा था, इसी दौरान पेड़ का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया।
घटना के बाद लगभग आधे घंटे तक सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोग मदद के लिए जुट गए। नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ की टहनियां काटकर सड़क को साफ किया। इसके बाद यातायात को बहाल किया गया।
स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि शहर में ऐसे पुराने और सूखे पेड़ों को जल्द चिन्हित कर हटाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। लोगों ने यह भी कहा कि संबंधित विभाग को समय-समय पर ऐसे पेड़ों की जांच करनी चाहिए, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है।
नगर परिषद सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कर्मियों को मौके पर भेजा गया था और अब सड़क पूरी तरह से साफ कर दी गई है। फिलहाल हादसे को लेकर जांच की जा रही है।
