नवगछिया पुलिस जिला के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में 26 सितंबर को खस्सी व्यापारी के साथ हुई लूटकांड मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूटकांड के 36 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कांड का उद्भेदन कर लिया है।
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि बीते 26 सितंबर की सुबह करीब 6:00 बजे खस्सी व्यापारी इस्माईलपुर निवासी मो. हनीफ के पुत्र इजाजुल अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से खस्सी खरीदने जा रहा था। थाना क्षेत्र के पचासी दुर्गा मंदिर स्थान के आगे नामजद अभियुक्त इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के रामनगर रामदिरी निवासी मितलिया मंडल उर्फ अमित कुमार ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इजाजुल की बाइख को घेर लिया और हथियार का भय दिखाते हुए गोली फायर करते हुए 35000 रुपये लूट लिया था। घटना के बाद इस्माईलपुर थानाध्यक्ष मनी पासवान ने थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की। पुलिस ने 36 घंटे के अंदर मितलिया मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 13000 रुपये की बरामदगी भी की गई है। पुलिस ने घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान कर छापेमारी कर रही है।