रामनवमी को लेकर भक्ति का माहौल पूरे शहर में हो गया है ।कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद दुकानों में महावीरी पताका को बड़ी संख्या में रखकर बेचा जा रहा है। चौक चौराहों पर बजरंगबली के झंडे लहरा रहे हैं ।पूरा इलाका महावीर झंडे से पट गया है। दुकानदार भी एक से एक झंडे बनाकर लोगों को बेच रहे हैं।
हर ओर रामनवमी का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है ।इस अवसर पर इलाके के विभिन्न देवी मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। बाजारों में पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
इस वासंतिक नवरात्र को लेकर नगर के कई मंदिर में देवी सप्तशती के पाठ भी हो रहे हैं। कलाकार बजरंगबली के मूर्तियों को रंग रोगन करने का भी काम कर रहे हैं, जिससे कल विधिवत पूजन हो सके।
साथ ही साथ हरे बांस में ध्वजारोहण किया जाता हैइसको लेकर हरा कच्चा बांस कई जगह बिक्री हो रही है। इस बार हरे बांस की कीमत सौ रूपये करके रखी गई है।