भागलपुर। भारत जोड़ो यात्रा के तहत जिले में 7 से 10 जनवरी तक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने 25 जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।

दंडाधिकारी की तैनाती शाहकुंड के संत पथिक स्कूल, रतनगंज मोड़, शाहकुंड थाना मोड़, सलेमपुर मजार, कजरैली बाजार, सैदपुर, सिमरिया चौक, मदरसा महमुदिया सिमरिया, दाउदवाट चौक, हबीबपुर चौक, हबीबपुर में कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर, पंखा टोली चौक, गुरहट्टा चौक, उल्टापुल, स्टेशन, शहबाज भागलपुरी के पास, तातारपुर चौक, काजवलीचक, कोतवाली, खलीफाबाग, शहीद भगत सिंह (घंटाघर), कचहरी, तिलकामांझी , जीरोमाइल चौक और विक्रमशिला पुल पर तैनाती की गई है।

नवगछिया में 19 स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात

नवगछिया। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में विधि व्यवस्था को लेकर नवगछिया एसडीओ ने 19 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ एक चार पुलिस बलों की तैनाती की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *