स्कूल में शराब पीकर आना एक मैडम को काफी महंगा पड़ गया। जिस समय वो शराब के नशे में क्लास में बैठी थी तभी औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। इससे पहले भी तीन शिक्षकों को शराब पीकर स्कूल आने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका है। महिला शिक्षक को इससे पहले भी चेतावनी दी गयी थी। खुद बच्चों ने अपने माता-पिता को इस बात की जानकारी दी थी मैडम क्लास में शराब पीकर आती है।

सरकारी स्कूल की शिक्षिका शराब के नशे में धुत कुर्सी पर बेसुध पड़ी हुई थीं और बच्चे क्लास में खेल-कूद रहे थे। इसी दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी औचक निरीक्षण के पहुंच गये। क्लास में महिला टीचर को नशे में देख अधिकारी भी भौचक रह गये। मैडम के जगाने की कोशिश भी की गयी लेकिन उन पर कोई असर नहीं हो रहा था। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद मैडम को सस्पेंड कर दिया गया।

शराबी टीचर के स्कूल में पढ़ाने का मामला छत्तीसगढ़ के टिकैतगंज प्राथमिक विद्यालय का है। जहां महिला शिक्षक की शिकायत बच्चों ने अपने माता-पिता से की थी। स्कूल की प्राचार्या ने शिक्षिका आरती भगत को आगाह भी किया था कि वो शराब पीकर स्कूल ना आएं। लेकिन वो अपनी आदतों से बाज नहीं आईं। एक दिन फिर आरती भगत शराब के नशे में स्कूल पहुंच गयी। वह इस स्थिति में नहीं थी कि बच्चों को पढ़ा सके। 

क्लास में ही कुर्सी पर घंटों बेसुध बैठी रही। इसी दौरान औचक निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग की टीम पहुंच गयी। महिला टीचर को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गये। जो शिकायत मैडम के बारे में मिल रही थी वो सच साबित हो गयी जिसके बाद विभाग ने महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया है। मेडिकल रिपोर्ट में भी शराब पीने की पुष्टि हुई है। बता दें कि इससे पहले भी जशपुर जिले में शराब के नशे में स्कूल आए तीन शिक्षक को सस्पेंड किया जा चुका है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *