तैयारी के दौरान हुआ प्यार फिर दोनों ने किया लव मैरिज शादी नौकरी लगने पर लड़की ने पति मानने से किया इनकार।
यह चौकाने वाला मामला दरअसल प्रेम प्रसंग से जुड़ा बिहार के सहरसा से है।
कहते हैं प्यार में एक जन्म से लेकर सात जन्म तक साथ जीने -मरने की कसमे वादे खाते हैं।
यहां तो नौकरी लगने पर पत्नी ने पति को पति मानने से इनकार कर दिया।
अब पति पत्नी को वापस लाने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है।मिथुन नामक युवक के सर पर प्यार का बुखार इस कदर चढ़ा कि उसके सामने कुछ दिखाई नहीं दिया यह मामला 24 वर्षीय मिथुन कुमार और 23 वर्षीय हरप्रीत की।
हरप्रीत फिलहाल समस्तीपुर जिले में सिपाही के पद पर पदस्थापित है।
मिथुन ने बताया कि, वो और हरप्रीत सहरसा हवाई अड्डे पर पुलिस में जॉब की प्रैक्टिस करते थे।
इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और वो साथ में ही नया बाजार में किराए के मकान में रहने लगे।
इसके बाद घरवालों की रजामंदी से पिछले साल 5 मई को दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद भी दोनों जॉब की तैयारी में लगे रहे।
इसी दौरान हरप्रीत की बिहार पुलिस में सिपाही में जॉब लग गई। मिथुन की जाॅब अब तक नहीं लग सकी है।
कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला। वही इस बीच जब मिथुन अपनी पत्नी हरप्रीत से मिलने समस्तीपुर पहुंचा तो हरप्रीत ने उसे अपने पति मानने से इंकार कर दिया।
और उसके मोबाइल का नंबर भी ब्लॉक कर दिया। वह परेशान हो गया उसने इसकी शिकायत थाने में किया। वही मिथुन का कहना है कि पत्नी की तैयारी और साथ में रहने के दौरान उसके 14-15 लाख रुपए भी खर्च हो गए हैं।
उधर उसकी पत्नी हरप्रीत का कहना है कि जॉब लगने के बाद से मिथुन उससे 25 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था।
डिमांड नहीं पूरी होने पर मुझे नौकरी से निकलवाने और जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। पत्नी ने आरोप लगाया है कि वो मुझपर शक करता है, इसलिए उसके साथ नहीं रहना।
हरप्नीत ये भी आरोप लगा रही है कि मिथुन का किसी और लड़की से अफेयर भी चल रहा है।
6 जुलाई को सामाजिक स्तर पर मेरे घर पर मिथुन के परिवार के लोग आए थे।
दोनों परिवार के बीच ये निर्णय लिया गया कि अब दोनों में पति-पत्नी का रिश्ता खत्म हो गया है।
और पति मिथुन इंसाफ के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है।